December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में पुलिस ने घर-घर जाकर चलाया सत्यापन अभियान।

Spread the love

खबर प्रवाह (06 नवम्बर, 2022)

काशीपुर में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के मकसद से नवागंतुक पुलिस अधीक्षक और सीओ के नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने पूरे दलबल के साथ कुंडेश्वरी क्षेत्र में घर-घर जाकर चेकिंग अभियान चलाया।

दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के महल सिंह हत्याकांड व काशीपुर सर्राफा व्यापारियों से फोन पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने की घटना के मामले के बाद आज काशीपुर के नवागंतुक एसपी अभय सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर में घर-घर जाकर बाहर से आये लोगो क़ा सत्यापन कर घरो की तलाशी भी की, ताकि अन्य राज्यों से आये लोगों का सत्यापन हो सके और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके या अभियान शहर व आसपास के गांव के क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस अभियान में आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह व कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल काशीपुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा सीओ वंदना वर्मा पुलिस अधीक्षक अभय सिंह व आसपास के लगभग सभी चौकी प्रभारियों की एक टीम बनाकर अभियान की शुरुआत की गई।