उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ने पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताई। दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिजॉर्ट में पहुंचे, जहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं स्थानीय पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पिछले कुछ समय से प्रदेश में तथा कुमाऊं में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जाहिर की तथा उन्होंने कहा कि जिसका दुष्परिणाम पूरे उत्तराखंड को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण होने की वजह से ही इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस व्यवस्था कमजोर हो रही है। इसके लिये वह भाजपा को जिम्मेदार मानते हैं। उनका आरोप है कि भाजपा ने अपने राजनैतिक फायदे के लिये पुलिस का इस्तेमाल किया है। हरिद्वार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुलिस का राजनीतिक उपयोग करके जिला पंचायत सीटों पर पर कब्जा किया है। अगर इसी तरह कानून लचर रहा तो पर्यटन के साथ-साथ उद्योग धंधे भी चौपट हो जाएंगे। उधम सिंह नगर और हरिद्वार की स्थिति बड़ी भयावह है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से लचर कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की है। ऐसा लग रहा है इन जगहों पर अंतरराज्यीय गिरोह का प्रचलन हो रहा है। पूरे प्रदेश भर में सड़कों की खस्ता हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है और हमने सरकार से कहा है कि प्रदेश की सड़कों की हालत ठीक करो नहीं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में सड़क बचाव अभियान करते हुए इसे जान आंदोलन का रूप देंगे।
देशभर में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देशभर में महंगाई आसमान छू रही है घरों में चूल्हा नहीं चल रहा है बल्कि गृहणियों का दिल जल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को तिलक तथा बेरोजगारी को अक्षत मान नहीं है। उन्होंने आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों पर बोलते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों में सरकारें बेरोजगारी, महंगाई और विकास तीनों ही मुद्दों पर फेल साबित हो रहीं हैं। हिमाचल में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है साथ ही गुजरात की जनता परिवर्तन के लिए वोट करने जा रही है। जो चुनाव हो रहे हैं वहां की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है और दोनों जगह कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है। इस मौके पर मनोज जोशी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरीश कुमार एड., अरुण चौहान, अर्पित मेहरोत्रा, विनोद होंडा, अजीज कुरैशी, एनसी बाबा, संजय चतुर्वेदी, फिरोज, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, रवि ढींगरा, जया अजिता शर्मा, राशिद फारुखी, राजू छीना आदि कॉंग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।