December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में पॉश कॉलोनी में चोरों ने चटकाए 3 घरों के ताले, दिया लाखों की चोरी की घटना को अंजाम

Spread the love

ख़बर प्रवाह (30 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में अज्ञात चोरों ने पॉश कॉलोनी में जमकर कहर बरपाते हुए 3 फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सभी मकानों के ताले तोड़ डाले।

दरअसल घटना कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेसिडेंसी नामक पॉश कॉलोनी के 3 परिवारों के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे लेकिन जैसे कि वह घर वापस आए तो उनके घरों का ताला टूटा हुआ था वहीं जिन फ्लैटों के ताले टूटे हुए हैं वहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इस दौरान कॉलोनी वासियों के मुताबिक तीनों घरों से चोर ढाई लाख रुपए के लगभग लेकर गए हैं।

सुबह पता चला था कि चोरों ने प्रकाश रेजीडेंसी में रहने वाले रिटायर्ड इंजी. कुन्दन सिंह बंगारी के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। अब वहीं शाम को पता चला है कि चोरों ने प्रकाश रेजीडेंसी के 2 और मकानों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने कुंदन सिंह बंगारी के घर के अलावा बी-8 के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट का ताला तोड़ दिया लेकिन उक्त फ्लैट खाली होने के कारण उन्हें उसमें से कुछ नहीं मिला। उक्त खाली फ्लैट सतीश आर्या का है। वे यहां नहीं रहते हैं और उक्त फ्लैट को किराये पर देते हैं। जोकि आजकल खाली पड़ा हुआ था। इसके बाद चोरों ने बी-8 के 2nd फ्लैट में रहने वाले इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी हिम्मत सिंह खंपा के फ्लैट पर धावा बोला। हांलाकि उनके घर में ज्यादा कीमती सामान आदि नहीं था। चोर उनके सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और मंदिर में रखे हुए पैसे आदि चुरा कर ले गये। प्रकाश रेजीडेंसी में रहने वाले लोगों के मुताबिक ने हालाँकि कालोनी के गेट पर गार्ड तैनात रहते हैं लेकिन कालोनी में आने के लिए एक और रास्ता है जो पड़ोस के मौहल्ले से आता है। कालोनीवासी पहले भी उसे बंद करने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन मौहल्लेवालों के काम न आने के बावजूद वे उसे बंद नहीं करने देते। सम्भवतः चोरों ने उसी रास्ते से कालोनी में प्रवेश किया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कालोनीवासियों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त रास्ते को अविलंब बंद करवाया जाये।