December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दीपावली-धनतेरस पर बाजार में हुई धन वर्षा से रौनक दुकानदारों के खिले चेहरे।

Spread the love

https://youtube.com/shorts/0a0i1XeD3yw?feature=share

खबर प्रवाह (23 अक्टूबर, 2022)

धनतेरस-दीपावली पर्व के मद्देनज़र काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में ग्राहकों से बाजार गुलज़ार हो चले हैं। हालांकि बाजार में महँगाई का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है लेकिन बज़ार में रौनक बढ़ गयी है। नगर क्षेत्र के बाजार में दीपावली की धूम मची हुई है। आज धनतेरस – दीपावली के त्यौहार के मद्देनज़र बर्तनों के साथ साथ साजो समान की दुकानों, बिजली की झालरों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गयी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से व्यापारी वर्ग खासा उत्साहित दिखा। बर्तनों की दुकानों पर स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन के साथ साथ मिट्टी के दीयों आदि लेने दिन में और रात में बाज़ारों में ग्राहक उमड़ रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेफिक प्लान का पालन करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी।

आपको बताते चलें कि दीपो के पर्व दीपावली के साथ साथ धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर दिन में और रात में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। काशीपुर में दिन में जसपुर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने स्वयं बाजार में पहुँचकर मिट्टी के दीयों की खरीददारी की। वहीं ज्यादातर लोग घरों की साज सजावट का सामान लेने देर शाम के बाद निकले। बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। बीते दो वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जारी गाइडलाइंस लागू होने से तथा आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाने के चलते बाजार से रौनक गायब हो चली थी। इस बार कोरोना का डर ऐसा लगता है कि लोगों के दिलों से निकल गया है। लोग बाज़ार में महंगाई होने के बावजूद भी पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं। महँगाई की मार के चलते हर सामान पिछले वर्षों की तुलना में अधिक महंगा हो गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार डिजाइनर उत्पादों में छूट दे रहे हैं। ग्राहक साज़ सामानों के अलावा, बिजली के डेकोरेशन सामान, ऑटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया चौपहिया वाहन, घरेलू उपयोग का सामान नॉन स्टिक बर्तनों और क्रॉकरी की ख़रीददारी कर रहे हैं। परनामी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान के स्वामी राजीव परनामी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल को महत्व दिए जाने के आह्वान का असर बाजार में साफ देखा जा रहा है। बाजार में अब तक शत-प्रतिशत चाइना के उत्पादो का बोलबाला रहता था। इस बार बाजार में 60% बोलबाला भारतीय उत्पादों का है। उन्होंने कहा कि बाजार में इस बार देश के साथ साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर से बनी बिजली की झालर बाजार में आई है।

इस बार भारतीय उत्पाद बाजार में उतरने से इसको लेकर आम जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में लगातार ग्राहक आ जा रहा है और खरीददारी कर रहा है। धनतेरस का त्यौहार इस वर्ष दो दिन मनाए जाने से ग्राहक दो दिनों में बंट गया है, जिससे बाजार में किसी भी तरह की कोई हड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2 वर्षो की तुलना में इस बार आर्थिक विकास हुआ है तथा देश के बने उत्पादों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। वहीं ग्राहक पूनम ने बताया कि बाजार में महंगाई होने के बावजूद भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वही मिट्टी के दीयों की खरीददारी करने के लिए काशीपुर के बाजार पहुंची जसपुर की उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने आम जनता से अपील लरते हुए कहा कि वह भी मिट्टी के दीये बेच रहे छोटे छोटे बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए मिट्टी के दीये खरीदें। उन्होने कहा कि मैं यह चाहूंगी कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के त्यौहार पर लोगों में दुगुना उत्साह हो।