December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

‘रोटरी कॉर्बेट ने मनाया दीपोत्सव’।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा रंगारंग दीवाली उत्सव मनाया गया, जिसमें समस्त रोटेरियन्स ने मिट्टी से बने दीपकों को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का संकल्प लिया। साथ ही भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दीपकों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। समारोह का आरम्भ पूर्व विधायक रो० हरभजन सिंह चीमा एवं वरिष्ठ रोटेरियन्स द्वारा पॉल हेरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्षा डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब की विगत एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष डॉ० तनु सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ० सोनल मेहरोत्रा ने सुरुचिपूर्ण गेम्स द्वारा उत्सव को उल्लासमय बना दिया। रो० सुरेन्द्र पाल ने नये सदस्यों से सभी का परिचय करवाया। क्लब ट्रेनर रो० अरुण भक्कू ने मेजर डोनर रो० डॉ० दीपिका गुडिया को सम्मानित किया। रो० शीतल सरीन ने सुरूचि सक्सेना को MPHIF एवं वाचा सक्सेना व डॉ० सोनल मेहरोत्रा को PHEF बनने पर सम्मानित किया। आभा चन्द्रा ने अपने मधुर गीत से समा बांधा एवं क्लब सदस्यों के डांडिया नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। अन्त में सचिव सुरूचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ० नरेश मेहरोत्रा, राजीव घई शीतल सरीन बी०एस० सेठी, सुरेन्द्र पाल, टी०एस० सोढ़ी, सुभाष शर्मा, दीपक पुरी, अरुण भक्कू, राजीव रस्तोगी, दीप मेहरोत्रा, पवन कपूर अनिल लड्ढा, डॉ० अमरजीत साहनी, डॉ० अर्चना चौहान, रचना विश्नोई, डॉ० जे०एस० विश्नोई, के0के0 सिंह, डॉ० इला मेहरोत्रा सुरजीत चीमा, नीलम घई, दीपाली मेहरोत्रा, अलका पुरी, रागिनी भक्कू, संगीता लड्ढा, चरनप्रीत साहनी, गुरप्रीत सोढी, महेन्दर कौर, रेनू सरीन, रूचि रस्तौगी, सुधा शर्मा, गिन्नी सोढी आदि क्लब सदस्य एवं परिजन उपस्थित रहे।