ख़बर प्रवाह (20 अक्टूबर, 2022)
रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की बैठक में संस्था को मजबूत करने के लिए कई नए कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक में फाउंडेशन की नई कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें विजय आहूजा को अध्यक्ष, आलोक जैन को सचिव और मुनिंदर कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सुनील आर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव कामरा को उपाध्यक्ष, संजीव अरोरा “मिंटू” को उपसचिव बनाया गया जबकि रविन्द्र कुमार,मोहन उपाध्याय,राम अधिकारी और सर्वजीत सिंह कार्यकारणी सदस्य चुने गए। बैठक में बाल दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को सरकारी व अर्द्ध सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता गल्ला मंडी स्थित मल्टी परपज हाल में आयोजित की जाएगी और विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चें स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल सरक्षण जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूली बच्चों को किताबे, स्टेशनरी वितरित करने, स्कूलों में वाद विवाद,क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने, वृक्षारोपण,स्वच्छता जागरूकता के लिए घर घर चलो अभियान शुरू करने जैसे कई निर्णय लिए गए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।