December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने क्यों दिया यहां के सीओ और इंस्पेक्टर को 3 दिन का अल्टीमेटम।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (17 अक्टूबर 2022)

प्रदेश में बीते दिनों बढ़े अपराधों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के सख्त होने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में महल सिनघ नामक खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु 03 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 03 दिन में उक्त सभी घटनाओं का खुलासा/ गिरफ्तारी न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाये जाने की चेतावनी दियो है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा।