December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी।

Spread the love

खबर प्रवाह (09 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में आज 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लेकिन इस भारी बारिश के चलते काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारी बारिश में भीगते हुए शामिल होकर यह दशा दिया गई बारिश के बावजूद भी रसूले पाक के प्रति उनकी कितनी आस्था है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर फल एवं मिठाई वितरित किये। जुलूस में पुलिस बल भी तैनात रहा

दरअसल मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम आज के दिन जन्म हुआ था। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग प्यारे आका सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की याद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नाम से जुलूस निकालकर हर वर्ष उनके जन्म को याद करते हैं। वही काशीपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्र में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही अदब व एहतराम के साथ साथ बड़े ही धूमधाम के साथ जुलूस निकालकर प्यारे आका सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को याद किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों और नन्ने मुन्ने बच्चों को मिठाई व फल वितरित किये । भारी बारिश के चलते नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जुलूस में शामिल होकर शोभा बढ़ाई और नन्हे मुन्ने बच्चे का जुलूस में आकर्षण का केंद्र बना रहा। इमाम मुस्लिम हुसैन ने बताया कि इमाम हुसैन साहब आज के दिन इस दुनिया में तशरीफ लाए थे इस दिन को प्यारे आका की याद में हर साल जन्मदिन के रूप में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नाम से जुलूस निकालते हैं और आज भारी बारिश के बीच जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें मोहम्मद साहब कि मोहब्बत में भारी बारिश के बीच स्थानीय लोगों और नन्हे-मुन्ने बच्चों में शामिल होकर जुलूस निकाला गया और अल्लाह से दुआ मांगी गई कि पूरे हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे। वही काशीपुर के शहर एवं कारी मुनाजिर हुसैन ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद भी जुलूस उसी तरह से निकाला जा रहा है जिस तरह से बीते वर्षों में निकलता आ रहा है। इस दौरान सभी एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

जुलूस- ए-मोहम्मदी अमन का पैगाम लेकर मोहल्ला अली खा से शुरू होकर महेशपुरा, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए वापस अली खा चौक पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में नात ख्वानि के काफिले शामिल हुए तथा जगह जहां लंगर बांटा गया और लोगों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों व आटोरिक्शा से शिरकत की। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही। वहीं, इस जुलूस का दूसरा हिस्सा मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती, कटोरा ताल पुलिस चौकी के सामने से चीमा चौराहा मेन चौराहे पर आकर शामिल हुआ। जुलूस में बारिश की परवाह किए बगैर नात ख्वानि पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे। और एक दूसरों को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। इस दौरान शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जुलूस-ए-मोहम्मदी बारिश के बीच शान से निकाला गया लोगों ने बारिश की परवाह किए बगैर जुलूस में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि आज हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और हम सब एक दूसरे को आज के दिन मुबारकबाद दे रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे नबी सारे जहां के लिए, हर एक मजहब के लिए रहमत बनकर आए हैंजुलूस-ए-मोहम्मदी कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद्र बाबा अरुण चौहान,अर्पित मेहरोत्रा जितेंद्र सरस्वती,मंसूर अली, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, इलियास माहिगीर, जफर मुन्ना, सलमान सलमानी, दीपक वर्मा, मनसूर अली मंसूरी,अलका पाल आदि तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर जुलूस का स्वागत किया गया।

इस दौरान जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष राजा शब्बीर, सचिव माजिद अली, शफीक अहमद अंसारी, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, डा. एमए राहुल, अशरफ एडवोकेट, समसुद्दीन जफर मुन्ना, डा. शकील, डा. नबी अहमद, हकीम नूरी, आलम खान, असलम, मुमताज हुसैन मंसूरी, वसीम अकरम, मुस्तकीम सलमानी, हनी़फ गांधी, तबरेज, अफजाल, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद अज्जू खान अरशद मन्सूरी, राशिद आदि रहे।