ख़बर प्रवाह (08 अक्टूबर, 2022)
काशीपुर में वर्ष 2022- 23 हेतु जीवनबीमा अभिकर्ता एसोसिएशन की काशीपुर इकाई का चुनाव आज निर्विरोध सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से सर्वेश शर्मा शशि को अध्यक्ष चुना गया जबकि महामंत्री पद पर नरेंद्र कुमार निर्विरोध चुने गए। जसपुर खुर्द स्थित एक होटल सभागार में 8 पदों के लिये आज संम्पन्न हुए इस चुनाव में मुख्य शाखा, सेटेलाइट शाखा व सीएबी शाखा के बीमा अभिकर्ताओं नें भाग लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौहान की देखरेख में जैसे ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई मौजूद सभी बीमा अभिकर्ताओं नें सर्वसम्मति से नई टीम को निर्विरोध चुन लिया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वेश शर्मा शशि के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार, उपाध्यक्ष पद पर राजपाल सैनी, हर्षित नारंग, दीपक कुमार अरोरा, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार मुन्गली जबकि महामंत्री पद पर नरेंद्र कुमार जबकि सचिव पद पर सतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह व प्रचार मंत्री ( महिला) के पद पर अंजली शर्मा , प्रचार मंत्री के पद पर भूदेव चौहान को चुना गया। निर्विरोध हुए इस चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर विजय ठाकुर , संगठन मंत्री के पद पर सत्यपाल सिंह व कानूनी सलाहकार के पद पर नूतन सिंह के नाम पर सहमति बनी। निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया होने के पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को मौजूद बीमा अभिकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। चुनाव अधिकारी के रूप में विमल माहेश्वरी, राजेश कुमार व पूरण सिंह मौजूद रहे। वहां पर मुख्य रूप से रामौतार सिंह,डोरी सिंह, हेमंत शर्मा, बाबू सिंह, दिनेश अग्रवाल, अमित अरोरा, छिद्दा सिंह, जितेंद्र सिंह, हरीश जोशी, जयप्रकाश सिंह, सुशील शर्मा, महेंद्र नेगी, सी पी सिंह आदि एल आई सी के सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।