ख़बर प्रवाह (07 अक्टूबर, 2022)
उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते 07 अक्टूबर यानि कि आज उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले को छोड़कर सात जिलों के जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है। जिन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है उनमें उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत शामिल हैं। इसके तहत इन जिलों में 7 अक्टूबर (आज) को शासकीय व अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कई जिलों भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं गढ़वाल मण्डल के कई जिलों में भारी से बहत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।