खबर प्रवाह (06 अक्टूबर,2022)
काशीपुर में आज देर सायं कोतवाली में ईद उल मिलादुन्नबी और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओ के अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ साथ दोनों ही समुदायों के सभ्रांत लोगों ने शिरकत की।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में आगामी 9 अक्टूबर दिन रविवार को मुस्लिम समुदाय के ईद उल मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा तो अगले दिन वाल्मीकि समाज के द्वारा भगवान वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। काशीपुर कोतवाली के परिसर में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में आज देर शाम अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों ही शोभायात्राओ के आयोजकों और समुदायों के सभ्रांत लोगों ने शिरकत की। इस दौरान एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 9 और 10 अक्तूबर को दोनों समुदायों के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है। दोनों शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह से निकलेगा जो कि दोपहर तक समाप्त हो जाएगा जबकि वाल्मीकि जयंती का जुलूस 10 अक्टूबर को दोपहर बाद से निकलना शुरू होगा। बैठक में शोभायात्राओं से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दोनों ही शोभायात्राओं के आयोजकों को दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह का सौहार्द न बिगड़े और माहौल खराब न हो। वही दोनों ही समुदाय के लोगो ने सफलतापूर्वक आयोजन का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से दोनों शोभायात्राओं को सफलतापूर्वक करवाने के लिए तैयारी कर रखी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।