December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहुंचकर किया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास।

Spread the love

खबर प्रवाह (03 अक्टूबर, 2022)

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास किया बाद में वह मंशा देवी मंदिर पहुंचे जहां मां मंशा देवी मंदिर शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद चम्पावत के लिए रवाना हो गए।

आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने प्रस्तावित काशीपुर दौरे के तहत काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के परिसर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं के अंतर्गत काशीपुर में 7700 आवासों का निर्माण किया जाएगा तो वहीं प्रदेश भर में 17000 से अधिक आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश कि नरेंद्र मोदी सरकार तथा उत्तराखंड सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से अवगत कराया। वहीं उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है सब जुटें, सब बढ़े, सबका विकास हो। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक सभी जरूरतमंद परिवारों के पास अपना मकान हो। उन्होंने कहा कि गरीब को मकान उपलब्ध कराना है यह कोई सरकारी योजना नहीं है बल्कि उनको यह विश्वास कराना भी है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए उनको आगे बढ़ाने के लिए और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम जिसने किया है वह काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस योजना के तहत समाज के उन सभी परिवारों में एक नए समृद्धि योगी की शुरुआत होगी जिनको यह मकान सरकार के द्वारा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रेक्षागृह प्रांगन उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 543 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे से 8 योजनाएं उधम सिंह नगर की व 1 योजना नैनीताल जिले के रामनगर की है। उन्होंने स्पष्ट कहा की योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझोता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा की निर्माण कार्य में लेटलतिफी एवम हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने 6499.53 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना मटकोटा, रुद्रपुर, 6681.26 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना भयामनगर, गदरपुर, 6625.96 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना उकरौली, सितारगंज, 8946.21 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर, 4345.06 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना गंगापुर गोसाई, काशीपुर, 8418.83 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना, जसपुर, 3560.40 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना मानपुर, काशीपुर, 3793.16 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना उमेधपुर, रामनगर, नैनीताल एवं 5833.85 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना महुआखेड़ागंज, काशीपुर की योजनाओं का शिलान्यास किया। हम लोगों ने तय किया है कि राजनीति का क्षेत्र हो या सामाज का क्षेत्र हो, जो समय दिया है उस समय पर पहुंचना है। उन्होंने अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां भगवती से सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 9 आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है । यह हमारा सौभाग्य है कि आज ऐसे पावन दिवस पर ये पुण्य कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि सितंबर 2024 तक यह सभी योजनाएं अपने तय समय पर पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि जिनको भी माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना का लाभ मिला है उन सभी लाभार्थियों को उनके सपनों का घर मिलेगा, उनके सपनों का आशियाना मिलेगा, आज इन परियोजनाओं की नीव नहीं रखी जा रही है बल्कि उस स्वर्णिम काल की भी नीव रखी जा रही है जिसकी परिकल्पना बरसों से की जा रही थी। बरसों से एक सपना था कि सभी गरीबों को घर मिलना चाहिए, सबके सर के ऊपर छत होनी चाहिएउन्होंने कहा कि रामनगर रोड से सेठी पेट्रोल पंप तक सुधारीकरण का काम किया जाएगा। काशीपुर में बरसात के समय में ड्रेनेज की समस्या से निजात हेतु ठीक करने की योजना बनाई जाएगी, गिरीताल का भी विकास का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। शहरी विकास मंत्री वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी,मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोरा, दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सायरा बानो, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, राम मेहरोत्रा, सीमा चौहान, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सचिव आवास एसएन पाण्डे,अपर आवास आयुक्त पीसी दुमका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।