December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में, आवासीय परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ-साथ मां मनसा देवी की विशाल शोभायात्रा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत।

Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर पहुंचेंगे। उक्त जानकारी जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम द्वारा बताया गया कि काशीपुर में मुख्यमंत्री धामी 10:05 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10:50 बजे स्टैडियम मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री धामी 10:55 बजे स्टेडियम मैदान से प्रस्थान कर 11 बजे उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद सीएम धामी अपराह्न 12:55 बजे मंशा देवी मंदिर पहुंचकर मां मंशा देवी मंदिर शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उसके बाद धामी अपराह्न 02:00 बजे टेडियम मैदान काशीपुर से चंपावत के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कल काशीपुर दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय जनता में गजब का उत्साह देखा जा रहा है तो वही मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।