December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा शासन में महिलाओं के प्रति अपराधों में हुई लगातार वृद्धि: डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय

Spread the love

खबर प्रवाह (01 अक्तूबर, 2022)

काशीपुर बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ दीपिका गुड़िया आश्रेय ने कहा कि प्रदेश में लगातार भाजपा शासन में महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि हुई है उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले 2020 में जहां 487 थे साल 2021 में बढ़कर यह आंकड़ा भी 534 पहुंच गया, तथा साल 2022 के अगस्त माह से अव तक 402 हो गए और ना जाने कितने मामले बड़े हैं लगातार महिलाओं बच्चियों के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ने का कारण एकमात्र भाजपा की खोकरी नीतियों का ही परिणाम है कि आज देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं का शोषण हो रहा है जिसे जनता स्वयं देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में महिलाओं के विकास के लिए तमाम योजनाएं धरातल पर चलाई थी परंतु भाजपा शासन में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आश्रेय ने कहा कि विगत दिनों ऋषिकेश में बहन अंकिता के साथ जिस प्रकार से अत्याचार एवं उसकी हत्या को अंजाम देने वालों को सरकार बचाने का काम कर रही है, क्योंकि सरकार को ही पता है कि एक पूर्व मंत्री का बेटा उस जगन यकृत में शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में नहीं लग रही हैं, अपितु लीपापोती में लगी हुई है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जनता की आवाज के साथ अंकिता के हत्यारों को कठोर से कठोर कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।