December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के आईटीआई लाखों की कीमत की स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

खबर प्रवाह (01 अक्तूबर 2022)

काशीपुर के आई टी आई थाना पुलिस ने भारी मात्रा में लाखों की कीमत की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों तस्करों को अलीगंज रोड से होते हुए ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के पूरे जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आईटीआई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक़्त हाथ लगी जब पुलिस टीम ने काशीपुर के अलीगंज रोड़ से पैगा गाँव होते हुए ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर बुलेट बाइक संख्या UK18H 6154 पर सवार दो व्यक्तियो को गिरफ्तार लर लिया। पुलिस को दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों तस्करो में से एक ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र जसवन्त सिंह बताया जोकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम असलेमपुर के रहने वाले हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लौगीखुर्द पो० सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। पूछताछ में बताया गया कि उन दोनों के द्वारा यह स्मैक मुरादाबाद से लाकर उत्तराखण्ड के काशीपुर, बाजपुर व रूद्रपुर क्षेत्र में बेची जाती है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गयउ है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रमुख रूप सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट,कॉन्स्टेबल विरेन्द्र राणा, देव गिरी, जितेन्द्र नेगी, उमेश तोमक्याल, हरीश विष्ट तथा सुरेन्द्र कम्बोज शामिल रहे।