काशीपुर में बीती रात्रि शुरू हुए रामलीला मंचन के शुरू होने से पूर्व रामलीला कमेटी की बड़ी लापरवाही के चलते घटना घट गई। गनीमत रही कि मंच पर किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आपको बताते चलें कि बीती रात्रि से काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी के बैनर तले रामलीला का मंचन का शुभारंभ हुआ था। जिस समय रामलीला के मंचन का शुभारंभ हो रहा था उसी समय वहां चल रहा पंखा अचानक ऊपर से नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था नहीं तो किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मंचन के लिए सारी व्यवस्था 2 दिन पूर्व से ही की जा रही थी लेकिन मंच पर घटित इस घटना ने रामलीला कमेटी के द्वारा की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। रामलीला के मंच पर अचानक घटित इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया जोकि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।