प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज काशीपुर पहुंचकर जिला भाजपा इकाई द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड सरकार के काबीना मंत्री गणेश जोशी नें आज काशीपुर पहुँचकर सड़कों पर सफाई अभियान चलाया। इतना ही नही उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया। साथ ही कारगिल स्मारक को भी साफ किया। काबीना मंत्री गणेश जोशी काशीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान निरन्तर चलाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो स्वच्छ भारत का नारा है उसे साकार करना होगा। जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक व पंत पार्क, काशीपुर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने काशीपुर में महाराणा प्रताप और गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। साथ ही मंत्री जोशी ने पर्यावरण मित्रो से भी मिले और उनका हालचाल भी जाना मंत्री जोशी ने स्वच्छता अभियान के तहत पंत पार्क काशीपुर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे राज्य के अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, संगोष्ठियां, वृक्षारोपण सहित विभिन्न प्रकार के सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए संजीवनी के समान है। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराना है। उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की शपथ भी दिलाई। मंत्री जोशी ने कहा कि आज भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है हर क्षेत्र में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है,प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।