मैदान से लेकर पहाड़ तक बरसात का कहर जारी है। पिछले 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से हो रही भारी बरसात के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक लगभग सभी नदी नाले उफान पर है। भारी बरसात से नैनीताल जिले में 3 लोगों की जान भी जा चुकी है मुखानी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार कर रहा एक युवक नाले में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। आज दिनभर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा युवक की तलाश के लिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया गया जहां उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था। शाम 6 बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगा जहां यह हादसा हो गया। युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।