खबर प्रवाह (15 सितम्बर 2022)
कुमाऊं यूनीवर्सिटी से संबद्ध ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में लीडरशिप से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट मुरादाबाद चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के चेयरमैन नवीन अरोड़ा रहे। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अरोड़ा द्वारा बताया गया कि हर विद्यार्थी के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता विराजमान रहती है और हम उस नेतृत्व करने की क्षमता से बड़ी से बड़ी परेशानियों का सामना सुगमता से कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने रुचि अनुसार विषय में अधिक से अधिक परिश्रम करने की सलाह दी और बताया कि आप जिस भी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं। उसमें पूरी मेहनत लगन और विश्वास से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे अपने उद्देश्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। कार्यशाला में कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित किताबों और पाठ्यक्रमों के पढ़ने की सलाह दी। कार्यशाला के दौरान कॉलेज की सचिव शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशनल हेड प्रतीमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कॉलेज कोऑर्डिनेटर शीतल सुब्बा, सभी छात्र शिक्षकगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।