December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता।

Spread the love

श्रीलंका ने जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर जीता एशिया कप, श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाकर 171 रन का दिया था लक्ष्य, पाकिस्तान अंतिम ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट

एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के लिए टॉस जीतने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। कुल 40 ओवर के बाद, अंत में उन्होंने हारे हुए खिलाड़ियों के रूप में मैदान छोड़ा। पाकिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के लए 171 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। लगातार खराब फॉर्म में चल रहे बाबर को प्रमोद मदुशन ने 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। मदुशन ने अगली ही गेंद पर फखर जमां को अपना शिकार बनाया। बैक टू बैक दो झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ पारी के संभालने की भरपूर कोशिश की। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार के 32 रन पर आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एशिया कप के टॉप स्कोरर रिजवान ने भी 17वें ओवर में 55 के निजी स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में टीम का साथ छोड़ दिया। इस ओवर में स्पिनर हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए और मैच को हर तरह से श्रीलंका की झोली में डाल दिया। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मदुशन ने लिए जबकि हसरंगा को 3 विकेट मिले और करुणारत्ने ने 2 विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका ने पहली पारी में 170 रन बनाए जिसमें 71 रन अकेले भानुका राजपक्षे के शामिल थे। राजपक्षे ने 45 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं लोअर ऑर्डर में हसरंगा ने 21 गेंदों पर 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।