December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड इंडिया रबर प्रा० लि० में झुलसे श्रमिक की उपचार के दौरान मौत के बाद हंगामा, देखिये वीडियो।

Spread the love

काशीपुर में बीते दिनों रबर फैक्ट्री में बायलर पर सात वर्ष से कार्यरत श्रमिक के द्वारा अचानक पानी में कैमिकल पलटते ही उबलता पानी ऊपर आने से बुरी तरह झुलसने के बाद उक्त घायल श्रमिक की उपचार के दौरान दिल्ली स्थित एक अस्पताल में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक श्रमिक के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने जाने तथा कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद थाना भगतपुर के सीमावर्ती ग्राम कल्याणपुर निवासी बाबूराम पुत्र रामसिंह बीते करीब सात वर्ष से महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड इंडिया रबर प्रा० लि० में बॉयलर पर कार्यरत था। परिजनों द्वारा बताया गया कि बीती 3 सितंबर को बाबूराम ड्यूटी पर था। उसी दौरान फैक्ट्री द्वारा बाबूराम से बॉयलर पर बिना सुरक्षात्मक यंत्रों के पानी में कैमिकल डलवाया गया। कैमिकल पानी में डालते ही पानी उबलकर उसके ऊपर आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में घायल बाबूराम को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया। हालात बिगड़ते देख घायल को मुरादाबाद के डेंटल हॉस्पिटल और फिर वहां से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नौ दिन के उपचार के बाद बाबूराम की मौत हो गई। परिजनों ने आज शाम मृतक बाबूराम का शव लाकर फैक्ट्री गेट पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया । सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतक रबर फैक्ट्री में कैमिकल से झुलसा है अगर परिजन तहरीर देते हैं तो जरूर कार्रवाई की जायेगी।