उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोरा व उपाध्यक्ष पवन राणा पदासीन होने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे। पहली बार काशीपुर आगमन पर काशीपुर के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर व माल्यार्पण करके भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही आगन्तुक संघ पदाधिकारियों शाखा मंत्री जसपुर भूपेंद्र चौहान, सितारगंज अध्यक्ष शाखा डॉ. दिनेश सिंह, शाखा मंत्री बाजपुर जसवंत भारती, शाखा अध्यक्ष चम्पावत रुद्र सिंह, कवींद्र तड़ागी तथा मानवाधिकार आयोग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पूठिया का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष बोरा ने शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही सभी को साथ लेकर छात्र व शिक्षक हित में कार्य करते हुए संगठन का सम्मान व गरिमा पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अब पूर्व की भाँति पक्षपात की राजनीति नहीं होगी। संगठन की शक्ति शिक्षकों से ही है। अतः शत प्रतिशत शिक्षकों को संघ का सदस्य बनाया जाएगा। स्वागत करने वालों में शिक्षक नेता राहुल कौशिक, यतेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र चौहान, अतुल चौहान योगेंद्र कुमार, शशिपाल सिंह, उमेश शर्मा, संजय भट्ट, साहिब सिंह चीमा, दिनेश रौतेला, विकासराज, मनोज विश्नोई, विपिन चौहान, कपिल चौहान और रोहिताश कुमार आदि सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल चौहान द्वारा किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।