काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयीं पांच बाईक बरामद कर ली हैं। पूरे मामले का खुलासा आज का एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने किया।
काशीपुर का कुंडा थाने में आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर के एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शांति व्यवस्था तथा बॉर्डर चेकिंग करने के दौरान कुंडा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष और सूर्या चौकी के इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चंद और नरेंद्र कुमार टीम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित हरियावाला चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी काशीपुर मंडी चौकी की तरफ से एक बाइक संख्या UK04 P 8456 से आ रहे तीन बाइक सवारों को रोक कर मालूमात की तो वह गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाए। संदिग्ध प्रतीत होने पर तीनों व्यक्तियों से जब उक्त बाइक के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उक्त बाइक कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से चोरी की गई थी। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी रामू वाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद एवं योगराज पुत्र हरिकेश सिंह निवासी ग्राम रामा कॉलोनी गढ़ीनेगी तथा रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी दुलीचंद पुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर बताया। पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने संयुक्त रूप से पूर्व में अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चार अन्य बाइकें मुरादाबाद रोड स्थित नैनी फैक्ट्री के पीछे तो तुमड़िया नदी के पास झाड़ियों में छुपा रखी है। पुलिस के द्वारा अभियुक्तों से बरामद 5 बाइकों में से 3 हीरो कम्पनी, 1-1 होंडा और बजाज कम्पनी की हैं। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंडा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक मनोहर चंद, नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, हरीश प्रसाद, सुमित कुमार, सतेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।