December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्राओ का आयोजन।

Spread the love

अनंत चतुर्दशी का पर्व देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तराखंड के काशीपुर में इस अवसर पर दो शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। काशीपुर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर माँ चामुंडा की 66 वीं शोभायात्रा और रामलीला ध्वज शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दोनों ही शोभायात्राएं गाजे बाजे के साथ निकाली गई।

पिछले गत अनेक वर्षों से अनन्त चतुर्दशी के दिन काशीपुर में निकाली जाने वाली शोभायात्राओं का आयोजन एक बार फिर धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर मां चामुंडा देवी की शहर में शोभायात्रा निकाली गई। मोहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन में हवन होने के बाद यहां से चामुंडा देवी की ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मां चामुंडा देवी की अखंड ज्योति का डोला था। शोभायात्रा में मां के भक्त झूमते गाते चल रहे थे। मां चामुंडा देवी शोभा यात्रा के आयोजकों के मुताबिक शोभायात्रा पिछले 65 वर्षों से अनन्त चतुदर्शी के दिन निकाली जाती रही है। पहले इसे बैंगन वाले बाबा निकाला करते थे। उनके देहसवान के बाद भक्तों ने इस शोभायात्रा को वृहद रूप दे दिया। जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ती गईं, श्रद्धालु शोभायात्रा से जुड़ते गए। श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। चामुंडा देवी की शोभायत्रा चामुंडा मंदिर में पहुंचकर वापस अपने गंतव्य को आकर समाप्त हुई।

इसी के साथ साथ श्री रामलीला मैदान से पायते वाली रामलीला की झंडा जुलूस ध्वज शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें भगवान् गणेश, माँ सरस्वती की झांकी के अलावा राधा कृष्ण की झांकी और राधा कृष्ण का डीजे नृत्य के अलावा गाजे बाजे के साथ राम लक्ष्मण और हनुमानजी आकर्षण का केंद्र रहे। दोनों शोभायात्रा देर रात में समाप्त हुई। श्रद्धालुओं के मुताबिक़ बदलते मौसम में स्वास्थ्य की दृष्टि से माँ को प्रसन्न करने के लिए शोभायात्रा निकाली जाती है। श्री रामलीला कमेटी के प्रबन्धक महेश अग्रवाल के मुताबिक चूंकि किसी भी तरह का शुभ कार्य पितृ पक्ष के श्राद्ध के दौरान नही किया जाता है और रामलीला का मंचन मध्य श्राद्धों में किया जाता है। इसीलिए अनन्त चतुर्दशी के दिन झंडा शोभायात्रा के साथ एक तरह से इसका आगाज़ करवा दिया जाता है जिसके बाद मध्य श्राद्ध में रामलीला की शुरुआत हो जाएगी। आज से रामलीला का झंडा रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला में लग गया है और आगामी 22 सितम्बर से रामलीला के मंचन का आगाज हो जायेगा। इस बार वृंदावन से आए कलाकार रामलीला और कृष्ण लीला का मंचन करेंगे।