December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्यवाही, सीसीटीवी में कैद हुए भागते वाहन चालक।

Spread the love

काशीपुर में लगातार स्थानीय प्रशासन को रात्रि में अवैध खनन की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर काशीपुर उप जिला अधिकारी के द्वारा 3 दिनों के भीतर रात्रि में अचानक अवैध खनन के वाहनों के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया तथा वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी की गाड़ी देख कर अवैध खनन वाहन चालक अपने वाहन छोड भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गये।

दरअसल उधम सिंह नगर जिले में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार जबरदस्त कार्यवाही की जा रही है। इसी के हत काशीपुर में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 3 दिन में आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान क्या गया तथा उनमें से कुछ वाहन सीज भी किए गए। काशीपुर उपजिलाधिकारी की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही के दौरान ड्राइवर, कंडक्टर वाहन छोड़ कर भागते नजर आए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उप जिलाधिकारी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान वाहन चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि देर रात्रि की गई छापेमारी के दौरान कुछ गाड़ियां अलीगंज रोड से बहल पेपर मिल की तरफ भाग गई, जैसे ही उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, वाहनों के चालक वहां से भाग गए, 4 गाड़ियों का चालान परिवहन विभाग के द्वारा कराया गया। प्रत्येक गाड़ी का 15 हजार रुपए का चालान किया गया। इसके अलावा आज सुबह कुंडेश्वरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज करते हुए 80 हजार रुपए का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि दो दिनों में उनके द्वारा महुआखेड़ागंज के पास भी छापामार कार्यवाही की गई। उनके मुताबिक आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।