December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

निवेशक सम्मान समारोह में नैनी पेपर्स के प्रबंध निदेशक व कार्यकारी निदेशक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित।

Spread the love

नैनी पेपर्स लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पवन अग्रवाल एवं कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल द्वारा राज्य मे उद्योग के क्षेत्र मे की गयी विशेष उपलब्धियों के प्रति प्रदेश के  मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आभार व्यक्त करते हुये उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य निवेशकों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर स्थित मुख्य सेवक सदन मे राज्य सरकार के द्वारा आयोजित निवेशक अभिनन्दन समारोह अन्तर्गत प्रदेश मे उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख निवेशकों को सम्मान हेतु आयोजत कार्यक्रम में दिया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के ग्राम विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के द्वारा की गयी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्दन रामदास मंत्री समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवाहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व खादी, ग्रामाद्योग रहे। राज्य सरकार के औद्योगिक सचिव पंकज कुमार पाण्डये के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मोजूद रहे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में उद्योगों का ज्यादा से ज्यादा निवेश बढ़ाये जाने के उद्देश्य से राज्य मे अनुकूल वातावरण होनेे एवं सरकार की निवेश अनुकूलनीतियां, सरलीकरण समाधान, निस्तारीकरण एवं सन्तुष्टि पर विशेष बल दिया गया। पवन अग्रवाल ने अवगत कराया कि नैनी पेपर्स लिमिटेड द्वारा अपने विस्तारीकरण मे पर्यावरण के अनुकूल एवं विश्व की सर्वश्रेष्ठ एवं एडवांस टैक्नोलॉजी का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण वृद्धि कर लगभग 25 प्रतिशत उत्पादन को विदेशों मे निर्यात किया गया है, जिसमें किसानों द्वारा उत्पादित छूट प्रजाति की लकड़ी का उपयोग पल्प बनाने एवं उससे किसानों की आय बढ़ाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुये निवेश के प्रति राज्य मे अच्छे वातावरण पर प्रकाश डाला गया एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से कम्पनी को मिल रहे कुशल सहयोग के प्रति उनकी सरहाना व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया।