देश और प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी गणपति महोत्सव का आगाज हो गया। इस मौके पर काशीपुर में आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ घरों में भी गणपति बप्पा विराजमान हो गए।
काशीपुर तथा आसपास के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर गाजे-बाजे व जुलूस के साथ गणेश भगवान सार्वजनिक पंडालों तथा घरों में स्थापित कर दिए गए। गणेश चतुर्थी के दिन पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता का विधि विधान से पूजन किया गया। अगले 9 दिनों तक इन पंडालों में पूजा पाठ की धूम रहेगी। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने घरों में भी गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना कर स्तुति शुरू कर दिए है। गणेश चतुर्थी पर आज दिन से लेकर देर सायं तक सजी गणेश प्रतिमाओं को गाजे-बाजे व …गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने पंडालों में स्थापित किया गया। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मूर्तियों की स्थापना कराई गई। साथ ही पूरे विधि विधान से गणेश पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं की पूजन किया गया। यहां पर अब सुबह शाम होने वाली आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। दिन भर गणपति बप्पा मोरया के धुन गुंजायमान रहेगा। पंडालों को आकर्षक साज सज्जा की गई है। कहीं पर 5 दिनों तक वह 7 दिनों तक चलने वाले महोत्सव पर धूम रहेगी बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। जहां दर्शन को लोग पहुंच रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।