December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर विधायक के द्वारा अमानवीयता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Spread the love

जसपुर में बीते 2 दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर विधायक आवास पर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद विधायक के गनर की संदिग्धता के चलते उसके स्थान पर दूसरा गनर उपलब्ध कराए जाने के बाद सोशल मीडिया पर नए गनर के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जसपुर विधायक आदेश चौहान के लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया गनर दिन-रात उनके आवास के बाहर ही अपने फर्ज का निर्वहन कर  रहा है। 

जसपुर में पैसों के लेनदेन के विवाद में विधायक आवास पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान के द्वारा कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद जसपुर  के पूर्व विधायक और भाजपा नेता के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान लगाए गए आरोपों के बाद जहां पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है तो वहीं दूसरी तरफ जसपुर विधायक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पूरे मामले में विधायक के गनर की भूमिका सन्देह के घेरे में आने के चलते उसे हटाकर दूसरा गनर उपलब्ध कराया गया है जोकि विधायक आवास के बाहर खड़ा अपनी ड्यूटी निभा रहा है। अमानवीयता का आलम यह है कि गनर के बैठने के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था जसपुर विधायक के द्वारा नहीं की गई है। जिसका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बताते चलें कि बीते रोज जसपुर कोतवाली में धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक आदेश चौहान ने दूसरा गनर पहले गनर को हटाने के घंटो बाद उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया था। जबकि इस पुलिस के मुताबिक उन्हें दूसरा गनर तुरन्त उपलब्ध करा दिया गया था क्योंकि जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा उक्त गनर की भूमिका में सन्देह के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गनर के साथ जसपुर विधायक के द्वारा इस अमानवीय व्यवहार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों में भी आक्रोश है।