काशीपुर में अज्ञात चोरों ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी के घर पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला आरपीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बीते रोज काशीपुर कोतवाली के टांडा उज्जैन पुलिस चौकी पुलिस को दी तहरीर में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रणदीप कुमार ने बताया कि वह रेलवे कॉलोनी में आवास 76/ए में रहते है। गुरुवार को उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। दोपहर करीब 12.40 बजे उनकी पत्नी कविता बच्चों को स्कूल से लेने के लिए स्कूटी से गई और करीब सवा बजे बच्चों को लेकर स्कूल से लौट आई। इस दौरान घर में घुसे चोर अलमारी में रखे दो लाख रुपये व दो एंड्रायड मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।