काशीपुर में कृषि विज्ञान केंद्र में धान की सीधी बुवाई को लेकर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्रभर के किसानों के साथ साथ कृषि वैज्ञानिकों और जानकारों ने भाग लिया। गोष्ठी में सीधी रोपाई के फायदों के बारे जानकारों के द्वारा जानकारी दी गयी।
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तम कृषि करके आय दोगुनी करने बारे में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काशीपुर, जसपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर, पंतनगर, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर व रुद्रपुर आदि क्षेत्र से किसानों ने भाग लिया। जहां पर कृषकों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि इस समय विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध हैं। जिन पर सरकार की तरफ से कृषकों को कृषि यंत्र पर छूट भी मिल रही है। इन विकसित तकनीकि यंत्रों की मदद से कृषक कम लगात और परिश्रम से अच्छी खेती कर सकते हैं। बताया कि धान की सीधी रोपाई करने से समय के साथ ही धन की बचत होती है। धान की सीधी रोपाई करने से शुरुआती दौर में पानी भी जरूरत कम पड़ती है। डॉ जितेंद्र क्वात्रा ले बताया कि सीधी बुआई की फसल 10 से 12 दिन पहले तैयार होता है। जिससे दूसरी फसल की बुआई करने में कृषक भाईयों को दिक्क्त नहीं होती है। संगोष्ठी के दौरान सेवन्नाह सीड्स प्रा० लि० के वेस्ट उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड के रीजनल मैनेजर दिगविजय सिंह ने बताया कि फसल की उपज के बारे में विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने राइस क्रॉपिंग सलूशन के फुल पेज पर धान की उपज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान किसानों के सवालों का डॉ जितेंद्र क्वात्रा ने जवाब भी दिया। इस अवसर पर कृषि प्रभारी अधिकारी डॉ जितेंद्र क्वात्रा, वैज्ञानिक डॉ अजय प्रभाकर, एस के शर्मा, बीडी सिंह, डॉ अनिल चंद्रा, मनीष बाजपेई, रमेश पाल, सेवन्नाह सीड्स प्रा0 लि0 के वेस्ट उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड के रीजनल मैनेजर दिगविजय सिंह और प्रगतिशील किसान कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरुप्रीत सिंह, जगतार सिंह बाजवा, बलकार सिंह, पीसी वर्मा व राहुल आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।