देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड में कहीं शोभायात्रा तो कहीं झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर काशीपुर में जहां आज शाम से देर रात्रि तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया तो वही कल जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न मंदिरों में झांकी सजाई जाएंगी तथा बाबा अमरनाथ की गुफा का प्रदर्शन भी किया गया।
आपको बताते चलें कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को देशभर में जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। बीते 2 वर्षों से कोरोनावायरस महामारी के चलते इस पर्व को भी सांकेतिक रूप में मनाया जाता रहा है वही इस वर्ष कोरोना का साया कम होने के चलते देशभर के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सप्तमी तिथि पर मंदिरों में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया गया। काशीपुर में भी इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की झांकियों के साथ अन्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर शहर के गायत्री मंदिर, श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, शिव मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर, मोहल्ला किला स्थित राधे कृष्ण मंदिर, दुर्गा भवन, मोहल्ला काजीबाग स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी के पास श्री बांके बिहारी मंदिर, मां चामुंडा मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर, गीत भवन, बद्री भवन के पास शिव मंदिर के अलावा शहर के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में सजे छोटे नौनिहालों के अलावा राधा कृष्ण और शिव भगवान की वेशभूषा में कलाकारों ने रास रचाया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।