December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए आखिर क्यों किया छात्र छात्राओं ने विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन।

Spread the love

काशीपुर में आज स्नातक स्तरीय परीक्षा (वीडीओ/वीपीडीओ) की परीक्षा के तीन पालियों में पेपर लीक के खुलासे के बाद भी मुख्यमंत्री के द्वारा इस परीक्षा को निरस्त नहीं करने से गुस्साए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आज काशीपुर विधायक का घेराव कर ज्ञापन के जरिये उक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग की। 

काशीपुर में आज सैकड़ों की संख्या में पहुँचे छात्र छात्राओं ने काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के आवास पर पहुँच कर जमकर नारेबाजी करते हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा ( वीडियो/ वीपीडीओ) को रद्द कर दोबारा कराए जाने की मांग की। इस दौरान विधायक त्रिलोक चीमा के समक्ष आक्रोशित छात्र छात्राओं ने जमकर खरी खोटी भी सुनाई। दरअसल आज दोपहर काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के बाजपुर रोड स्थित आवास पर पहुँचे सैकड़ों छात्र छात्राओं का कहना था कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा वीडियो/ वीपीडीओ) बीती 4 और 5 दिसम्बर को हुई थी। इस परीक्षा के तीन पालियों में पेपर लीक का खुलासा उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा किया गया था। इस खुलासे के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द नही किया गया। छात्र छात्राओं नें विधायक त्रिलोक चीमा को ज्ञापन देकर सीएम धामी से उक्त परीक्षा रद्द कर दोबारा कराए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नही मानी गई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।