December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सूर्या फाउंडेशन ने वृक्षारोपण कर लगाया ट्री गार्ड।

Spread the love

सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो देश भर में आदर्श ग्राम योजना और भारत यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ग्राम विकास के लिए अनेकों आयाम सूर्या फाउंडेशन के माध्यम से गांव में होते रहते हैं इस वर्ष बरसात के मौसम में वृक्षारोपण का महाअभियान का भी कार्यक्रम सूर्या फाउंडेशन ने रखा है जिसके तहत सूर्या रोशनी प्लांट के आसपास के 13 गांव में पांच पांच सौ पौधे गांव वालो के सहयोग से लगाने का लक्ष्य लिया है वहीं उसे संरक्षित करने के लिए उनको प्रेरित किया जा रहा है, वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 10 पौधे स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष रानी जी, एवं सूर्या रोशनी के एच.आर. वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार जी के हाथों से लगाया गया। इसमें स्कूल के सभी शिक्षक सभी बच्चे तथा सूर्या फाउंडेशन के उत्तराखंड के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार तथा उसके संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी स्कूल में दिए गए ताकि जो आवारा पशु है उनसे पौधे को संरक्षित किया जाए तथा संजीव जी द्वारा उद्बोधन में बताया गया कि पौधा लगाना एक महान कार्य है जो पर्यावरण के लिए और हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है आज हमारे जन्म दिवस के उपलक्ष पर सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे लगाकर उसे संरक्षित कर बड़ा करना हमारा सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए,

साथ ही साथ अपने परिवारों में हम जहां भी पौधा लगाते हैं उनको किसी एक व्यक्ति के नाम से रखा जाए ताकि उसका संरक्षण उस व्यक्ति के हाथों से हो और ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाएं ताकि इससे हमें हमें फल के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी हमें मदद मिलेगी। सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख श्री नीतिश कुमार ने बताया कि आओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरा भरा यह धरा बनाएं तथा पेड़ लगाना काम महान एक पेड़ 10 पुत्र समान के धेय को ले करके हम सब को एक संकल्प करना है कि हम सब हरेक वर्ष पौधा लगा करके उसे संरक्षित करेंगे तथा अपने गांव को हरा-भरा बनाएंगे जिससे हमारा गांव स्वच्छ सुंदर बनेगा। इस मौके पर ग्राम सेवा प्रमुख भरत शाह सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक रणधीर सिंह सैनी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।