November 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अगर आपको डायनासोर से मिलना है तो जल्दी चले आइए काशीपुर के रामलीला मैदान में, वीडियो में देखिए ऐसा क्या है वहां।

Spread the love

डायनासोर की प्रजाति वैसे तो अब विलुप्त हो गयी है लेकिन अगर आपको डायनासोर देखना है तो इसे देखने के लिए आप काशीपुर आ सकते हैं। जी हां यह सच है क्योंकि हम बात कर रहे हैं काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान की जहाँ बीते रोज शरू हुए इवेंट पैराडाइज की तरफ से आयोजित किए जा रहे ट्रेड फेयर में डायनासोर आपको देखने को मिलेगा क्योंकि हजारों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके जीव के विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के हूबहू रोबोटिक माडल तैयार कर उसे चलते-फिरते डायनासोर इसमें दिखाया गया है।

काशीपुर के रामलीला मैदान में रोबोटिक डायनासोर पार्क एवं ट्रेड फेयर का शुभारंभ काशीपुर नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ट्रेड फेयर में दैनिक जागरण मीडिया पार्टनर है। ट्रेड फेयर में रोबोटिक डायनासोर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा ट्रेड फेयर में विभिन्न खान-पान के स्टाल, बच्चों के लिए झूले को देख बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। काशीपुर की जनता में ट्रेड फेयर को लेकर उत्साह देखेने को मिल रहा है। काशीपुर में आयोजित हो रहे इस इवेंट पैराडाइज के निदेशक नीरज जैन व दीपक जैन ने शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि ऊषा चौधरी व तहसीलदार अक्षय भट्ट का स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने रोबोटिक डायनासोर व स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। ट्रेड फेयर में भ्रमण के दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और नगर निगम की महापौर चौधरी ने शूटिंग रेंज में भी हाथ आजमाया। कल से शुरू हुए यह ट्रेड फेयर 22 अगस्त तक चलेगा। मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के ड्रेस एवं यूनिक आइटम्स के स्टाल भी लगे हुए हैं। ट्रेड फेयर में विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टाल के अलावा फायर पान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसका कि लुत्फ यह आने वाले दर्शक उठा रहे हैं। वहीं, बच्चों के लिए रेल टाय, बोट, जिग जैग, झूले लगे हैं। ट्रेड फेयर के देखने के बाद मेयर ऊषा चौधरी ने कहा काशीपुर में यह पहला ऐसा ट्रेड फेयर है जहां बच्चों के रोबोटिक मॉडल में तैयार डायनासोर दिखाया गया जिसे देखने के बाद यह बिल्कुल सजीव प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा काशीपुरवासियों के लिए यह बेहतरीन अवसर है जहां सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन के लिए काफी कुछ है। पैराडाइज के निदेशक नीरज जैन ने बताया कि डायनासोर के अलावा किंगकोग भी लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगा जिसमे आप सेल्फी एवम वीडियो भी बना कर फेसबुक इत्यादि पर अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं। इसके अलावा बच्चो एवम बड़ो के लिए आकर्षक झूलो पर आनद ले सकते है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भूत बंगला भी तैयार किया गया है। वहीं हसी घर में लगे शीशो मे लोग अपनी अलग अलग आकृति देखकर हसे बिना रह नहीं पाते है।

महिलाओं को घर सजाने एवम अपने व घर के लिए खरीदारी के लिए काफी तरह के समान की भरपूर वेराइटी मौजूद है जिसमे मेरठ का मशहूर घर के मसाले से तैयार अनेकों प्रकार का अचार मुरब्बा जिसमे तकरीबन 60 तरह के अचार इत्यादि उपलब्ध है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी व कंगन की भरपूर वेराइटी मौजूद है। खादी से बने कुर्ते पायजामा एवम शर्ट,खुर्जा की पॉटरी जिसके डिजाइन देखकर लोग काफी पसंद आयेंगे। दुनिया का मशहूर सहारनपुर फर्नीचर जो अपनी नक्काशी के लिए जाना जाता है वो फर्नीचर भी आपको यहां मिलेगा ट्रेड फेयर में आए और बच्चो एवम पूरी फैमिली के साथ ट्रेड फेयर का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।