December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अलर्ट- काशीपुर के इस कॉलेज में 14 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव।

Spread the love

देशभर में कोरोना के मामलों में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है तो वहीं इसी बीच काशीपुर में पिछले दो दिनों के भीतर राजकीय कन्या इंटर कालेज की दर्जनभर से अधिक छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। यहां बता दें कि एक दिन पूर्व 6 छात्राएं और आज 8 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में इस बीमारी को लेकर लोगों में एक बार फिर दहशत ने घर बना लिया है। अब तक कॉलेज की कुल 14 छात्राओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रैंडम टेस्ट के दौरान ये नतीजे आये हैं। हालांकि इनके अनुसार इन छात्राओं को खांसी जुकाम की शिकायत थी। टेस्ट करने पर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। एहतियात के तौर पर इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक साढ़े तीन सौ छात्राओं का सैंपल लिया जा चुका है। लेकिन डॉ साहनी ने यह भी कहा कि कि ज्यादा पैनिक होने के बजाय सावधानी बरती जाए। खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवायें। अन्य लोग बूस्टर डोज लगवायें।