देशभर में कोरोना के मामलों में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है तो वहीं इसी बीच काशीपुर में पिछले दो दिनों के भीतर राजकीय कन्या इंटर कालेज की दर्जनभर से अधिक छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। यहां बता दें कि एक दिन पूर्व 6 छात्राएं और आज 8 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में इस बीमारी को लेकर लोगों में एक बार फिर दहशत ने घर बना लिया है। अब तक कॉलेज की कुल 14 छात्राओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रैंडम टेस्ट के दौरान ये नतीजे आये हैं। हालांकि इनके अनुसार इन छात्राओं को खांसी जुकाम की शिकायत थी। टेस्ट करने पर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। एहतियात के तौर पर इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक साढ़े तीन सौ छात्राओं का सैंपल लिया जा चुका है। लेकिन डॉ साहनी ने यह भी कहा कि कि ज्यादा पैनिक होने के बजाय सावधानी बरती जाए। खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवायें। अन्य लोग बूस्टर डोज लगवायें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।