बीते सोमवार को महानिदेशालय सभागार स्थल ननूरखेड़ा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में काशीपुर के पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह (PRBHS) एकेडमी को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय 2021 के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड वंशीधर तिवारी एवं अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महावीर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि विद्यालय को पूर्व में भी जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया गया। जिसमें विद्यालय के सुन्दर वातावरण, भवन, उद्यान आदि को देखते हुए यह पुरस्कार विद्यालय को प्राप्त हुआ साथ ही श्री गुरू लनानक गर्ल्स इण्टर कालेज को भी जनपद स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी गुप्ता को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर श्री गुरू नानक इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरूचि सक्सेना ने दोनो ही विद्यालयों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या एवं विद्यालय स्टॉफ को शुभकामनाएं दी। साथ ही पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी की प्रधानाचार्या ने विद्यालय के प्रबन्धक बाबा सुरेन्दर सिंह एवं प्रबन्ध समिति का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा स्थापित विद्यालय ने आज प्रदेश भर में स्वच्छता के कड़े माप दण्डों पर खरा उतरकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आर्थिक तंगी सहित अनेक समस्याओं से जूझ रहे राज्य के राजकीय ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से समाधान की लगाई गुहार।
जानिए काशीपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले कहां जुटेंगी पत्रकारिता जगत और फ़िल्मी जगत की हस्तियां।
काशीपुर में आनन्द विहार कॉलोनी में आज से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ।