December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य एवं हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा के नगर अध्यक्ष और महामंत्री अनुपस्थित, मीटिंग में लिए यह निर्णय, देखें वीडियो।

Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर-हर तिरंगा फहराने हेतु एकरूपता पाए जाने के संबंध में आज नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्षदों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री अनुपस्थित रहना बैठक में मौजूद सभी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा।

आपको बताते चलें कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा फैहराने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर में भी आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन नगर निगम के सभागार में किया गया। नगर निगम की तरफ से सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत शहर भर से विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के अलावा शिक्षा विभाग समेत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था लेकिन हर घर तिरंगा फहराने हेतु एकरूपता पाए जाने के संबंध में आयोजित बैठक में आधे लोग ही सम्मिलित हो पाए। इस दौरान इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री का न पहुंचना चर्चा का केंद्र रहा। बैठक के दौरान शहर भर में आमजन तक तिरंगा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई तो वही साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने के संबंध में बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा अपने विचार रखे गए। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने तिरंगे झंडे से संबंधित महत्वपूर्ण बिदुओं तथा दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि बैठक के माध्यम से बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के सम्मानित सदस्यों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव को प्रदेश स्तर पर बनाए जाने पर परिचर्चा की गई साथ ही यह भी चर्चा की गई कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को इस तरह से काशीपुर में मनाया जाए जिससे इसे मनाए जाने की सूचना प्रदेश के अन्य स्थानों तक भी जाए। उन्होंने बताया कि परिचर्चा के दौरान शहर के विभिन्न संगठनों ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां लीं। इसके तहत शहर के विभिन्न मार्गो को सजाने शहर के चौराहों, विभिन्न मुख्य मार्गों पर तिरंगा झंडे लगाने, रास्ते सजाने, देशभक्तिपूर्ण गीत बजवाने आदि जिम्मेदारियां लीं गयीं। वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षा विभाग से पहुँचे खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों की रैलियों के मार्ग तय करने के बारे में अवगत कराया तो वहीं रैलियों में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों के लिए नाश्ता पानी की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जो लोग बैठक में नहीं पहुंचे हैं उनके साथ जल्द ही बैठकर इस बारे में अवगत करा दिया जाएगा कि किस तरह से आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाए जाने पर आज की बैठक में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में किसी कारणवश नहीं पहुंचे लोगों ने अपने नहीं पहुंचने का कारण बताते हुए उनके कार्यालय में पहुंचकर उनके साथ बैठक करने की इच्छा जताई है।

रुद्रपुर के जिला कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई थी, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी सम्मिलित होने के लिए गए थे। इसलिए नगर निगम में आहूत बैठक में शामिल नहीं हो पाए और हर घर तिरंगा अभियान में नगर निगम के साथ हर कदम पर खड़े हैं। वहीं संगठन अपने आप में हर घर तिरंगा अभियान लेकर चल रहा है जिसके तहत पार्टी के द्वारा 10 हजार तिरंगा झंडा काशीपुर विधानसभा के लिए आ रहे हैं। यह झंडे कार्यकर्ताओं को वितरित केंद्र के जरिए वितरित किए जाएंगे।

मोहन सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी