ख़बर प्रवाह (02 अगस्त 2022)
काशीपुर में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी 15 अगस्त से पूर्व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति चर्चा का केंद्र रही।
दरअसल काशीपुर में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज शाम एक बैठक का आयोजन किया गया था। नवचेतना भवन में आयोजित यह बैठक यूं तो आगामी 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी के द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर थी लेकिन इस बैठक में पूर्व की तरह गुटबाजी उभरकर तब सामने आई जब अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान काशीपुर में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जिनमे राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर 15 अगस्त से पहले तिरंगा यात्रा निकाली जानी है जिसमें काशीपुर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस समेत समस्त संगठन की भूमिका इसमे रहेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान आम जनता को यह संदेश देने का काम किया जाएगा कि वर्तमान सरकार धर्म को आड़ बनाकर किस तरह काम कर रही है। साथ ही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच में जाया जाएगा। कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों से आपस में संपर्क कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारी
महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अनुपम शर्मा, मुशर्रफ हुसैन, राजू छीना, मंसूर अली, मिर्जा अजीम बेग, अफसर अली, जितेंद्र सरस्वती, शफीक अहमद अंसारी, राशिद फारुखी, आबिद एडवोकेट, चेतन अरोरा, राहुल रमनदीप, नौशाद पार्षद, रोशनी बेगम, प्रभात साहनी, हरीश त्रिपाठी, इंदुमान, एनसी सिंह बाबा, महेंद्र बेदी, विमल गुड़िया, अलका पाल, डॉ. रमेश कश्यप, जया अजिता शर्मातथा कुमकुम सक्सेना, अब्दुल सलीम एडवोकेट, जाकिर हुसैन।
बैठक के दौरान अनुपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारी
मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, विकल्प गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया, गीता चौहान, संजय चतुर्वेदी, ब्रह्म सिंह पाल, रवि ढींगरा, आशीष अरोरा बॉबी, राजीव चौधरी, महेंद्र लोहिया, जफर मुन्ना, अजीज कुरैशी, अब्दुल कादिर, अरुण चौहान, मनोज जोशी, जय सिंह गौतम, जतिन नरूला, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अर्पित मेहरोत्रा, विनोद वात्सल्य, उमा वात्सल्य, उपकार सिंह बाजवा, प्रीत बम, अशोक सक्सेना, मनोज अग्रवाल, माजिद चौधरी, आरिफ सैफी, फिरोज हुसैन, शाह आलम।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।