एक लंबे के अरसे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला कल रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच कामनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के दौरान आयोजित होगा। लीग राउंड का यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का इसलिए हो गया है क्योंकि भारत और पाकिस्तान अपने पहले मैच में हार का सामना कर चुके हैं।
भारत को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तथा पाकिस्तान को बारबडोस ने हराया था। ऐसे में दोनों टीमों को मेडल की रेस में बने रहने के लिए कल के एक में जीतना जरूरी है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी लिव एप्प पर देखा जा सकता है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।