December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आफत की बारिश- पिथौरागढ़ के धारचूला से आई रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो।

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम खराब होने के चलते हो रही भारी बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन आदि की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसी बीच पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में मलवा और बोल्डर गिरने से दो मकान जमीदोज हो गए। बीती शाम भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ साथ बोल्डर गिरने शुरू हो गए थे। वहीं कुदरत के इस कहर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो।

पिथौरागढ़ बीती रोज दोपहर बाद 3 बजे के आसपास तेज बारिश होने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला के निकट एल-धारा के पास पूर्व से भूस्खलन के सक्रिय होने की स्थिति में आपात व्यवस्था के अन्तर्गत 8 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्यत्र स्थल पर शिफ्ट किया गया था। शाम लगभग 6 बजे उक्त स्थान पर भारी मात्रा में भूस्खलन होने लगा, जिस कारण बड़े-बड़े बोल्डर और मलवा धारचूला बाजार की ओर जाने लगा। उक्त बोल्डर और मलवे के कारण 2 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए तथा अन्य भवन खतरे की जद में आ गए, जिस कारण लगभग 40 परिवारों को टी०आर०सी०, जी०आई०सी० तथा जनजाति छात्रावास में बने आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है। चूंकि मकान पहले ही सुरक्षा के दृष्टिगत खाली करा दिए गए थे इसलिए किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तत्काल आपात बैठक बुलाकर सम्बन्धित अधिकारियों को राहत व बचाव, सुरक्षा, मलबा हटाने, पेयजल व विद्युत आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के बावत निर्देश दिये। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा एन०डी०आर०एफ० / एस०डी० आर०एफ० तथा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।