रोटरी क्लब आफ काशीपुर कॉर्बेट के द्वारा काशीपुर में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। अधिष्ठापन समारोह के साथ ही क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय और सचिव श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने अपनी कार्यकारिणी के साथ पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर देवेंद्र अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए नई टीम को सहयोग का भरोसा दिया।
अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा सचिव श्रीमति सुरुचि सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम में काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी रोटरी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों के द्वारा रोटरी क्लब आफ वासेपुर कार्वेट द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई। इस दौरान काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य मानव सेवा विश्वकल्याण और विश्व शांति में सहयोग प्रदान करना है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।