December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने छुड़वाए तहसील कर्मियों के पसीने।

Spread the love

कुमाऊं मण्डल के मंडलायुक्त आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में पहुँचकर कुमाऊं मंडलायुक्त ने एसडीएम कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

आपको बताते चलें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज काशीपुर में अपने निरीक्षण के दौरान काशीपुर पहुंचे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सबसे पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा पौधारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय में तहसील की 143 की फाइलों की जानकारी ली साथ ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के कार्यालय से आने वाले पत्रों का रिकॉर्ड नहीं मिलने रिकॉर्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अपील के ऑर्डर के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सीनियर सिटीजन के परिवारवाद के सम्बंध में पूछने पर बताया गया कि 18 में से 8 का निस्तारण हो चुका है। अन्य मामलों की देरी के संबंध में जानकारी मांगने पर दी गयी जानकारी से वह संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। इसके बाद कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने अपने काशीपुर भ्रमण के दौरान काशीपुर के द्रोणा सागर तथा गिरीताल का निरीक्षण किया। द्रोणासागर और गोविषाण टीले के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएसआई के संग्रहालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान वहां अत्यधिक संख्या में कीट-मकौड़े पाए जाने पर सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की।

इस दौरान उन्होंने द्रोणासागर में स्थित एएसआई के संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय में अत्यधिक संख्या में कीट-मकौड़े पाए जाने पर सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की। मंडलायुक्त में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहालय अपने इतिहास से सीधे-सीधे जुड़ने एंव रूबरू होने का सबसे सशक्त माध्यम होने के साथ ही इतिहास को जानने एंव ज्ञानवर्धक का प्रमुख साधन होता है। उन्होंने सख्त नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहालय सभी प्रकार से संरक्षित व सुरक्षित होना चाहिए ताकि ऐतिहासिक वस्तुओं को भी नुकसान न पहुँच सके।

मंडलायुक्त ने ऐतिहासिक गोविषाण टीले पर ऐतिहासिक द्वार, कुआं तक जाने वाला रास्ते पर झाड़ियां उगी होने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने कहा कि एनओसी लेकर द्रोणासागर का सौन्दर्यकरण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिको ने भी द्रोणासागर से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिया व समस्याएं रखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, नगर आयुक्त विवेक रॉय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एएसआई के कार्मिक रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।