December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने उठाया यह कदम।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (25 जुलाई 2022)

काशीपुर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा उनको कम करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से आज गेहूँ की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

काशीपुर में एआरटीओ असित कुमार झा के नेतृत्व में नवीन अनाज मंडी में गेहूं की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लाल, सफेद और पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान 3 दर्जन के करीब ट्रैक्टर ट्रालियों पर यह रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान एआरटीओ काशीपुर असित कुमार झा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा उनकी कमी लाने के मकसद से एक प्रयास के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले साइड पर लाल रंग का, दोनों साइडों में पीले रंग का तथा आगे की तरफ सफेद रंग का रिफ्लेक्टर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय अन्य वाहन चालकों के वाहनों की लाइट रिफ्लेक्टर पर पड़ती है तो परावर्तित होकर उन वाहन चालकों को दूर से ही इस रिफ्लेक्टर की चमक दिखाई पड़ जाती है, जिससे अन्य वाहनों के वाहन चालक सावधान हो जाते हैं तथा इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कम हो जाती है।