December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड के इस जिले में भूकम्प से डोली धरती

Spread the love

उत्तरकाशी जिले में आज दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके दोपहर में करीब 12:30 बजे के आसपास महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 रही। जिला आपदा केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके महसूस महसूस होते ही लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी तरह के जान माल की कोई हानि इस भूकम्प से नहीं हुई है। भूकम्प के झटके जिला मुख्यालय के मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए जबकि अन्य तहसील क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किये। उत्तराखंड में वर्ष 2017 के बाद से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। साल 1991 में उत्तरकाशी में 6.5 मैग्नीट्यूड, साल 1999 में चमोली में 6.0 मैग्नीट्यूड के साथ ही साल 2017 में रुद्रप्रयाग में करीब 6.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप आए थे. ये मॉडरेट अर्थक्वेक थे और सैलो डेप्थ से आये थे।