जसपुर में सटोरियों को पकड़ने गयी पुलिस उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की गई। पुलिस के साथ की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस के द्वारा समय समय पर लगातार सट्टा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती रही है। इसी क्रम में देर रात सट्टे की सूचना पर जसपुर की बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुँची। जहां सट्टा कारोबारियों ने पुलिस के साथ अभद्रता की गई। पुलिस टीम के साथ अभद्रता की सूचना उच्चाधिकारियों दी गई। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल के मौके पर पहुँचा। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसमे दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पूरे मामले में कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि रात बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी को मोहल्ला चौहानन में मस्जिद के पास जाकिर उर्फ लंगड़ा नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली थी। सट्टे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी, जहां सट्टा कारोबारी जाकिर और उसकी पत्नी एवं अन्य लोगो के द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई। वही जसपुर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दरोगा कौशल भाकुनी की तहरीर पर स्टोरिये का साथ देने वाले दर्जनों युवको के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।