December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सास पर प्रेमी के साथ मिलकर जानलेवा हमले की कलयुगी बहू प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही अपनी सास पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को आज पुलिस उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब दोनों केवीआर हॉस्पिटल के पास से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहे थे।

दरअसल बीती 15-16 जुलाई की रात्रि को सरवरखेड़ा निवासी 54 वर्षीय शरीफन जहां पत्नी इस्लाम रोज की भांति अपने घर में सोई हुई थी। रात्रि करीब अर्धरात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शरीफन जहां के सिर में डंडे से कई प्रहार कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया और उन्हें मृत समझ गंभीर रूप से घायल अवस्था में फरार हो गया। उसके बाद शरीफन को मंडी पुलिस चौकी के पास स्थित नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य एकत्र करने शुरू किए। बीते रोज स्वास्थ्य में सुधार आने पर तथा शरीफन जहां की तहरीर तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शरीफन की पुत्रवधू के प्रेमी आदिल हसन उर्फ बबलू पुत्र हसन अली निवासी ग्राम ख़्वाजापुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) तथा घटना को अंजाम दिलाने वाली शरीफन की बहू शाहीन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब है दोनों मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल के पास बाइक से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि उनका इरादा शाहीन के पति जुल्फीकार पुत्र इस्लाम को जान से मारने का भी था। साथ ही प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण उन्होंने सबक सिखाने की नियत से शरीफन पर हमला किया। शाहीन और जुल्फिकार का विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था तथा उनकी 2 पुत्रियां हैं। बताया जा रहा है कि शाहीन का आदिल के साथ प्रेम प्रसंग शादी से पूर्व ही था तथा दोनों की शादी आदिल  की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते नहीं हो पाई थी। हालांकि कुंडा थाना पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 324, 452, 504 तथा 506 के तहत पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था वही अब उक्त मामले में आईपीसी की धारा 307 की बढ़ोतरी की गई।