काशीपुर से कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका जबरन गर्भपात कराकर बाद में उससे निकाह रचाने तथा अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से उसे तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी पहचान ठाकुरद्वारा के युवक से हुई थी। युवक 18 मई, 2015 को उसे मंडी चौकी के पास एक होटल में ले गया जहां उसे कोल्डडिक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर शादी करने का झांसा देते हुए उसे चुप करा दिया। इसके बाद भी आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए और गर्भपात करा दिया। बीते वर्ष 10 नवम्बर को उक्त आरोपी युवक ने उसे एक रेस्टोरेंट में बुलाकर शादी करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। दो दिन बाद 12 नवम्बर को युवक कुछ लोगों को साथ लेकर आया और कहा कि वह उससे निकाह करने के लिए तैयार है। निकाह के बाद वह रूखसती बाद में कराने की बात कहकर चला गया। काफी दिन बाद परिवार के लोगों ने उससे बात की तो वह कहने लगा कि दुष्कर्म के केस से बचने के लिए उसने निकाह किया है। आरोपी की मां और बहनों ने दहेज में 20 लाख रूपये और गाड़ी की मांग की। उसके बाद युवक ने फेसबुक पर अभद्रता करते हुए तलाक का मैसेज लिख दिया। आरोपी ने व्हाटसएप पर वीडियो कॉल कर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित युवती की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने पीड़िता के पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।