September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी को मिला कुमायूं गौरव का सम्मान

Spread the love

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा काशीपुर के गौरव ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुमाऊं गौरव का सम्मान दिया गया. कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार 7 जुलाई को हल्द्वानी में संपन्न हुए समारोह में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुमायूं गौरव का सम्मान दिया गया है उन्होंने बताया कि ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज विद्यार्थियों के लिए रोजगार परक कोर्स करने के लिए सर्वोत्तम स्थान बन गया है,कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं जोकि इस प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को अपना भविष्य संवारने में मदद कर रहे हैं. किसी भी व्यक्ति के लिए उसके हृदय गति का जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है इसी प्रकार से किसी भी विद्यार्थी के सफल जीवन के लिए शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है आज ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा जितने भी कोर्स चलाए जा रहे हैं वे विद्यार्थियों को शत प्रतिशत सफलता के मार्ग पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं, कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में सिर्फ काशीपुर ही नहीं बल्कि रामनगर, जसपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा,हल्द्वानी नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मुरादाबाद एवं कोलकाता तक के विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवारने में लगे हैं.

कॉलेज द्वारा चलाए BACHELOR IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION (BJMC), BACHELOR IN FINE ART (BFA), B.SC IN FASHION DESIGNING, BACHELOR IN ANIMATION, जैसे रोजगार परक डिग्री कोर्स के द्वारा हजारों विद्यार्थी अपना भविष्य सवार चुके हैं, कॉलेज द्वारा कुछ समय पहले कुछ नए महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में स्नातक कोर्स प्रारंभ किए गए हैं जैसे BCOM FINANCIAL ACCOUNTING, B.COM TAXATION ,B.COM INTERNATIONAL BUSINESS, B.COM BANKING AND FINANCE.ये वह महत्वपूर्ण स्नातक कोर्स हैं जिन्हें करने के लिए विद्यार्थियों को सीधे बैंगलोर और पुणे जाना पड़ता था ( नोट यह सारे कोर्स पूरे कुमायूं में सिर्फ ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में ही उपलब्ध है) लेकिन अब यह सारे कोर्स काशीपुर शहर में प्रशिक्षित शिक्षकों के नेतृत्व में उपलब्ध हैं.कॉलेज के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे MASTERS IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, MASTERS IN ANIMATION,M.SC IN FASHION DESIGNING भी प्रारंभ किए गए हैं जिससे विद्यार्थी निश्चित रूप से एक सफल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं.कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार की Workshop, Guest lecture, Industry visit, Educational tour, जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनसे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ मानसिक स्तर को भी विकसित करने में मदद मिलती है.कुछ समय पूर्व कुमायूं के बच्चों को कंपनी सेक्रेट्रीज जैसा कोर्स करने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु जाना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया(ICSI) ने उत्तराखंड में अपने दो मान्यता प्राप्त स्टडी सेंटर खोलें जिसमें एक देहरादून और दूसरा काशीपुर में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के अंतर्गत खोला गया, जहां पर विद्यार्थी बहुत कम फीस में अपना पूरा कंपनी सेक्रेट्रीज(CS) का पाठ्यक्रम पूर्ण कर सकते हैं और सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं.कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि का भी उचित प्रबंधन किया गया है.ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज प्रबंधन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए भी स्कॉलरशिप प्रोग्राम रखे गए हैं जिसके माध्यम से हर वर्ग का विद्यार्थी इन महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य सुरक्षित रख सकता है.