काशीपुर में भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मीडिया वाला बताकर आम जनता का शोषण करने वाले गुंडा तत्वों को पुलिस जेल भेजने से स्थानीय पुलिस कतरा रही है।
आज पूर्व विधायक चीमा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि काशीपुर में गुंडों का गिरोह मीडिया के नाम पर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस गुंडा गिरोह के दो सरगनाओं पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न होना पुलिस की ढिलाई दिखा रही है। पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि यदि समय रहते इन गुंडों को गिरफ्तार न किया गया तो शहर में पुनः गुंडों का राज हो जायेगा। वहीं स्थानीय बेरोजगार नौजवान भी मीडिया में घुस आये ऐसे गुंडों से प्रोत्साहित हो रहे हैं। यही नहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस को चेताया कि समय रहते इन गुंडों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर की जनता धरना प्रदर्शन कर न्याय मांगने के लिए मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।