December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आखिर काशीपुर के पूर्व विधायक ने क्यों बोला पुलिस पर हमला और क्या दी चेतावनी।

Spread the love

काशीपुर में भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मीडिया वाला बताकर आम जनता का शोषण करने वाले गुंडा तत्वों को पुलिस जेल भेजने से स्थानीय पुलिस कतरा रही है। 

आज पूर्व विधायक चीमा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि काशीपुर में गुंडों का गिरोह मीडिया के नाम पर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस गुंडा गिरोह के दो सरगनाओं पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न होना पुलिस की ढिलाई दिखा रही है। पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि यदि समय रहते इन गुंडों को गिरफ्तार न किया गया तो शहर में पुनः गुंडों का राज हो जायेगा। वहीं स्थानीय बेरोजगार नौजवान भी मीडिया में घुस आये ऐसे गुंडों से प्रोत्साहित हो रहे हैं। यही नहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस को चेताया कि समय रहते इन गुंडों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर की जनता धरना प्रदर्शन कर न्याय मांगने के लिए मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।