December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह के माध्यम से किया अग्निपथ योजना का विरोध, देखें वीडियो।

Spread the love

केंद्र सरकार के द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना का देशभर में विपक्षी दलों के द्वारा अग्निवीरों के समर्थन में आकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा देशभर में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन के मद्देनजर प्रदेश में विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी सत्याग्रह आंदोलन के तहत क्रमिक अनशन किया गया। काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर आज काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आह्वान पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर सत्याग्रह आंदोलन के तहत अहिंसात्मक आंदोलन कर रहे काँग्रेसियों ने कहा कि देश का युवा पढ़ाई लिखाई करके कैरियर बनाने जाता है तो यह चाहता है कि जिंदगीभर का जीवनयापन अपना कैरियर बनाकर करूँगा लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में रखकर इतिश्री कर ली जाती है।

ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार के द्वारा अडानी और अम्बानी के गोदामों के चौकीदार की भर्ती करने के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आह्वान पर सत्याग्रह आंदोलन चलाकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करती है। केंद्र की भाजपा सरकार देश को चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा समय-समय पर जीएसटी, नोटबंदी के साथ-साथ कृषि बिल लाकर व्यापारी, किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है। इसी तरह देश के युवा का भविष्य बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना लाई गई, जिसके कारण देश का युवा आज सड़कों पर है। सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेसियों की पुरजोर मांग है कि सरकार को प्रतिदिन की तरह अग्नीपथ योजना भी वापस लेनी पड़ेगी। देश के युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

जिस तरह से गांधीवादी विचारधारा पर चलते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाया था तथा इसी तरह सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए केंद्र सरकार को क्लासिकल वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया था उसी तरह से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे। अग्निपथ के नाम पर युवा वर्ग को केवल झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। 17 वर्ष की पढ़ने वाली उम्र में युवाओं को अग्निपथ के द्वारा झूठ का आश्वासन दिया जा रहा है। इस दौरान सत्याग्रह आंदोलन विरोध प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जनों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, नरेन्द्र चन्द्र सिंह बाबा ,कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, प्रदीप जोशी, जितेंद्र सरस्वती, प्रभात साहनी, सुरेश शर्मा जंगी, सरित चतुर्वेदी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जय सिंह गौतम, विमल गुड़िया, मनोज अग्रवाल, इन्दर सिंह एडवोकेट, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, कमल गुजराल, गौतम मेहरोत्रा, विमल गुड़िया, प्रीत बम, संदीप सहगल एडवोकेट, चेतन अरोरा, पं० बाबूराम शर्मा, चंद्रभूषण डोभाल, शफीक अहमद अंसारी, मंसूर अली, मंसूर अली मंसूरी, ब्रह्मा पाल, शाह आलम, अब्दुल कादिर, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अफसर अली, महेंद्र बेंदी, अलका पाल, रुद्रा नारायण सिंह, इलियास माहिगीर आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे।